24 घंटे में कोरोना के तीन नए केस, टोटल 29; झुंझनूं में दुबई से लौटा युवक खुद जांच कराने पहुंचा, पॉजिटिव पाया गया

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। जोधपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनू में शनिवार को एक-एक संक्रमित और मिला है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 29 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा खतरा भीलवाड़ा में है। यहां संक्रमण के 14 मामले सामने आ चुके हैं। 24 लाख की आबादी वाले शहर में लोगों को घरों से बाहर निकलने की सख्त मनाही है। सरकार को आशंका है कि भीलवाड़ा में अभी संक्रमित केसों की संख्या बढ़ सकती है। यहां 100 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है जबकि 2200 लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।


झुंझुनूं में मिला एक और पॉजिटिव


झुंझुनूं शहर में रविवार को एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया- युवक 20 मार्च की रात को दुबई से आया था। इसके बाद यह खुद ही जांच करवाने पहुंचा था। जिले में यह कोरोना संक्रमण का का चौथा मामला है। चिंता की बात यह है जो चार संक्रमित पाए गए हैं। वह शहर के हैं रहने वाले थे। ऐसे में संक्रमण का दायरा बढ़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब यह पता कर रही है कि युवक किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे।


31 मार्च तक राजस्थान लॉकडाउन, 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे


इससे पहले संक्रमण के बढ़ते केस के चलते शनिवार को 31 मार्च तक के लिए प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया। दूसरे राज्यों से आने वाली बसों को रोक दिया गया है। राजस्थान के अंदर भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है। जयपुर में मेट्रो को बंद कर दिया गया। रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों की एक बैठक ली। इसमें प्रदेशभर में अब पांच से ज्यादा लोगों को एक जगह पर इकट्‌ठा होने पर रोक लगा दी है। इससे पहले तक यह संख्या 20 तक की थी।


भीलवाड़ा: अब सभी को सभी से खतरा


भीलवाड़ा में एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर की लापरवाही ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। सऊदी से आए दोस्तों के मुलाकात के बाद डॉक्टर संक्रमित हुआ था। इसके बाद हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ काम करने वाले तीन डॉक्टर और तीन हॉस्पिटल स्टॉफ संक्रमित मिले। डॉक्टर ने करीब 500 से ज्यादा मरीजों को इस दौरान देखा था। इसके चलते संक्रमण का दायरा बढ़ता चला गया। फिलहाल, अब तक 14 मरीज मिल चुके हैं, जो कहीं न कहीं संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे।


सरकार ने मदद के लिए नंबर जारी किए: 
स्टेट कंट्रोल रूम: 0141-2225624
हैल्पलाइन नंबर: 0141-23978046


Popular posts
राजस्थान में 5 लोगों ने 198 को बनाया मरीज; रामगंज में एक शख्स की लापरवाही से 126 बीमार, भीलवाड़ा में एक डॉक्टर से 27 लोग हुए संक्रमित
Image
जो लोग अपने परिवार से प्रेम नहीं कर सकते, वे भगवान की भक्ति भी नहीं कर पाते हैं
रामगंज में 65 साल की महिला ने तोड़ा दम, उधर नाहरगढ़ मोड़ के क्वारैंटाइन युवक की लापरवाही से 12 और लोगों में फैला संक्रमण
अल जजीरा ने लिखा- शहर वीरान हो गए, डॉन ने लिखा- मोदी की अपील ने सड़कों से भीड़ गायब कर दी
5 साल बाद 5 अप्रैल को देश में सबसे कम टीवी देखा गया, 3 अप्रैल को 1 मिनट में एक अरब लोगों ने देखा मोदी का वीडियो संदेश