बनाड़ में पुलिस से क्रॉस फायरिंग में घायल हुआ था आरोपी
जोधपुर| नए साल के जश्न के दौरान रातानाडा थाना इलाके के सर्किट हाउस रोड पर एक रेस्टोरेंट के बाहर सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग के मुख्य आरोपी को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इसके बाद जाजीवाल खीचियान में भी पुलिस पर फायर किया था, जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया था, जिसका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसे बनाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।
बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि जाजीवाल खीचियान गांव में मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी जाजीवाल जाखड़ान में जाखड़ों की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर सुखदेव जाखड़ पुत्र रूघाराम जाट को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गत 31 दिसंबर की रात दस बजे सर्किट हाउस रोड स्थित ओटीआर में प्रवेश करने की बात को लेकर विवाद हो गया था, जिस पर हिस्ट्रीशीटर सुखदेव जाखड़ ने सुरक्षाकर्मियों पर एक के बाद एक चार फायर कर दिया था और वहां से भाग निकला था। पुलिस ने जाजीवाल खीचियान में एसयूवी में सवार हिस्ट्रीशीटर को अलसुबह चार बजे रोका था। तब उसने पुलिस पर गोली चला दी। जिस पर पुलिस की ओर से भी एक फायर किया गया, जिसमें वो घायल हो गया था। मामले में जाजीवाल खीचियान निवासी गणपत जाट को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, वहीं रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार जाजीवाल खीचियान निवासी श्रवण जाट और राकेश जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें भी जेल भेज दिया था।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर रेस्टोरेंट के बाहर सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार