सदर बाजार थाना इलाके के भीतरी शहर में रविवार को जिला पूर्व की स्पेशल टीम ने किराए के मकान में चल रहे अॉनलाइन कैसिनो पर दबिश दी। पुलिस ने वहां से एक लाख 40 हजार रुपए व 9 कंप्यूटर, सीपीयू, मॉनिटर जब्त किए और संचालक सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया। डीसीपी (पूर्व) धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नई सड़क स्थित घासमंडी के जनता गैस के सामने एक मकान में चल रहे कैसिनो पर कार्रवाई की। कैसिनो संचालक गुलाब सागर स्थित राजमहल स्कूल के सामने रहने वाले मोहम्मद रशीद (20) पुत्र मोहम्मद नासीर सहित नागौरी गेट चौकी के सामने रहने वाले नदीम (20) पुत्र मोहम्मद रज्जाक, नई सड़क स्थित बरकत साहब की हवेली निवासी मोहम्मद शाहरुख (20) पुत्र मोहम्मद गुलाब, किले की घाटी के पास लायकान मोहल्ला निवासी मो. सलाम (20) पुत्र मो. सजाउदीन, उदयमंदिर आसन निवासी अब्दुल हकीम (42) पुत्र अब्दुल रशीद, आरटीओ के पास वाली गली निवासी हिमांशु (24) पुत्र लादूराम, हनुमान भाखरी निवासी मो. युसुफ (36) पुत्र मो. सदीक, मच्छी मार्केट निवासी इनायत (26) पुत्र शौकत अली, सैनई निवासी महावीर सिंह (29) पुत्र दौलत सिंह, बापू कॉलोनी निवासी साबिर (32) पुत्र दिलावर, लायकान मोहल्ला निवासी लतीफ (20) पुत्र कुर्शीद को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में डीवाईएसपी उम्मेद सिंह, सदर बाजार थानाधिकारी पाना चौधरी, साउनि, रामपाल, स्पेशल टीम से हैड कांस्टेबल पुखराज, कमरूद्दीन, कांस्टेबल ओमाराम, अरविंद, दामोदर व ओमप्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़े गए जुआरी।
कैसिनो पर कार्रवाई, 1.40 लाख रुपए व 9 कंप्यूटर जब्त, संचालक सहित 10 गिरफ्तार