गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के कैलेंडर का विमोचन
अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के कैलेंडर का विमोचन रविवार को गौतम आश्रम में किया गया। कैलेंडर में हिंदू धर्म संबंधी संपूर्ण जानकारी दी गई है। संघ के संभाग अध्यक्ष बजरंग जोशी ने बताया कि कैलेंडर का विमोचन राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कमल जोशी, युवक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी सूरजप्रकाश जाजड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष कालूराम उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष कुशाल रोहिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमृत पंचारिया, गौतम सभा के अध्यक्ष माधोप्रकाश जाजड़ा, मंत्री दुष्यंत राणेजा, नरेश जाजड़ा आदि ने किया। युवक संघ संभाग महामंत्री कैलाश पंचारिया ने आभार जताया। युवकों को स्वच्छता अभियान संबंधी जानकारी दी गई।
आर्य समाज के वार्षिकोत्सव के पोस्टर का विमोचन
आर्य समाज फोर्ट और आर्य वीर दल महावीर शाखा गोलनाडी उम्मेद चौक के 61वें वार्षिक उत्सव के पोस्टर का विमोचन रविवार को मुख्य अतिथि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के उपमंत्री रामसिंह ने किया। 9 जनवरी से शुरू होने वाले वार्षिक उत्सव का समापन 14 जनवरी को होगा। कार्यक्रम संयोजक उम्मेदसिंह ने बताया कि समारोह के दौरान उपमंत्री रामसिंह, नारायण सिंह, हरिसिंह, मदनगोपाल आर्य, जितेंद्र सिंह, गणपत, विक्रम, पूनम सिंह, निर्मल, शैलेंद्र, कुलदीप, खेमसिंह, किशोर, मुकुल, निखिल, नवांशु सहित आर्य समाज फोर्ट आर्य वीर दल जोधपुर के पदाधिकारी उपस्थित थे।
लुई ब्रेल की जयंती पर दी गीतों की प्रस्तुति
ब्रेल लिपि के जनक अाैैर दृष्टिबाधितों के मसीहा लुई ब्रेल की जयंती राजकीय अंध विद्यालय आंगणवा में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. अरविंद जोशी, विशिष्ट अतिथि कैलाश त्रिवेदी, लिखमाराम तथा जवरीलाल थे। रामचंद्र कड़ेला के निर्देशन में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लुई ब्रेल गायन तथा अन्य गीतों की प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम में कंचन शर्मा, राजा शर्मा, पंकज, नेमीचंद व धनराज ने भी प्रस्तुतियां दी। स्वागत भाषण सुरजीत कुमार ने दिया। संचालन लक्ष्मण सिंह और गरिमा वाजपेयी ने किया। प्रधानाचार्य प्रकाशचंद खीची ने लुई ब्रेल की जीवनी पर प्रकाश डाला और आभार जताया।
तिथि-वार और आयोजनों के पोस्टर का विमोचन
पचपदरा के वृंदावन धाम भगवती आश्रम में वर्ष 2020-21 में तिथि-वार सहित सभी आयोजनों के पोस्टर का विमोचन शांतेश्वर महाराज ने किया। आश्रम प्रवक्ता जयप्रकाश कोठारी ने गत वर्ष में आयाेजित समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने वाले भक्तों का आभार जताया। काेठारी ने आगामी वर्षों के आयोजनों को सफल बनाने के लिए सभी भक्तों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर चेतन कच्छवाह, जीतू, जसराज, उदाराम सहित भक्तों ने व्यवस्थाओं में सहयोग का अाश्वासन दिया।
चौधरी की पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर
नारनाडी| दलित विकास सेवा संस्थान की ओर से तुलसीवंशम पालड़ी मांगलिया में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोतीलाल ने बताया कि शिविर भंवरलाल चौधरी की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई थे। इस अवसर पर गोपाराम मेघवाल, मोतीराम, कालूराम सोनेल, बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक एमआर डांगी, देवाराम बिश्नोई, वेलाराम डांगी एवं संत जेठदास आदि उपस्थित थे।
श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता प्रसंग के वर्णन के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्ण आरती 
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1 स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण औैर सुदामा की मित्रता प्रसंग के वर्णन के साथ श्रीमद्भागवत कथा की पूर्ण आरती हुई। श्रवण गौड़ ने बताया कि बाड़मेर के कथा वाचक किशन गौड़ महाराज ने कहा कि मित्रता हाे तो श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी। मित्रता स्वार्थ से प्रेरित नहीं होती। इस मौके पर राधा-कृष्ण और सुदामा का स्वांग रचा गया। छात्राआें ने नृत्य भी किया। पूर्ण आरती के बाद न्यूरो थैरेपिस्ट संतूसिंह मेड़तिया ने नेचुरोपेथी के माध्यम से शरीर में किसी भी प्रकार के दर्द को बिना दवा और यंत्र के निवारण की जानकारी दी।
आपकी खबरें :- धर्म, समाज, क्लब, एसोसिएशन और संस्थाओं के आयोजन