धुंधाड़ा स्थित पेट्रोल पंप में काम करने वाला मुनीम मालिक को वापस आने का कहकर सवा चार लाख रुपए ले भागा। मालिक ने दो दिनों का हिसाब मांगा था। लूणी थानाधिकारी न्याज मोहम्मद ने बताया कि मामले में बीआर बिड़ला स्कूल के सामने कुलदीप विहार निवासी कमलेश मोटवानी पुत्र ज्ञानचंद मोटवानी की ओर से रिपोर्ट दी गई। उनका पेट्रोल पंप धुंधाड़ा में है। पंप पर मुनीम चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित साईं मंदिर के पास रहने वाले लेखराज पुत्र नारायण सोलंकी पिछले 12 साल से काम कर रहा था। गत 2 जनवरी को वह किसी कारण पंप पर नहीं जा सके, ऐसे में 3 को पंप पहुंचे और दो दिनों का लेखराज से हिसाब मांगा। इस पर उसने वापस आने का बोला और चला गया। जब पंप के अॉफिस में रखी अलमारी देखी तो वहां से नकदी गायब मिली।
12 साल से पेट्रोल पंप पर काम कर रहे मुनीम से मालिक ने दो दिन का हिसाब मांगा, वापस आने का बोल 4.25 लाख ले भागा