इंडस्ट्री आत्म संदेह की स्थिति न रखे, सरकार के कदमों का असर दिखना शुरू हुआ: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इंडस्ट्री को आत्म संदेह की स्थिति से बाहर आना चाहिए। बजट के बाद सरकार ने जो कदम उठाए उनका असर दिखना शुरू हो गया है। सरकार ने सख्त फैसले लेकर और इंडस्ट्री के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कर व्यवस्थाएं बदलने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। सीतारमण ने उद्योग संगठन एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया (एसोचैम) की सालाना कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।


इंडस्ट्री विनिवेश की योजना में हिस्सा ले: सीतारमण




  1.  


    सीतारमण ने कहा- पिछले कुछ सालों में सरकार ने जो बड़े कदम उठाए उनसे भारत ने दुनिया में अलग जगह बनाई। इंडस्ट्री भी इन बदलावों का हिस्सा है। मैं आपसे अपील करूंगी कि संशय खत्म करें। नकारात्मक मनोदशा नहीं होनी चाहिए। अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत हैं। महंगाई दर नियंत्रण में है। विदेशी निवेश बढ़ा है, विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है, सरकारी बैंक प्रोफेशनल हो चुके हैं।


     




  2.  


    वित्त मंत्री ने इंडस्ट्री से ग्रोथ में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की विनिवेश की योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। सरकार उद्योगों को बंद नहीं करना चाहती, हम कानूनी और प्रशासनिक बदलावों के जरिए उनकी मदद करना चाहते हैं।


     




  3.  


    सीतारमण ने कहा कि देश पर भरोसा करें, जैसे आप 100 साल से करते रहे हैं। बल्कि अब ज्यादा भरोसा दिखाने की जरूरत है। डेवलपमेंट और ग्रोथ हमारी प्राथमिकताएं हैं, सरकार सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है।




Popular posts
राजस्थान में 5 लोगों ने 198 को बनाया मरीज; रामगंज में एक शख्स की लापरवाही से 126 बीमार, भीलवाड़ा में एक डॉक्टर से 27 लोग हुए संक्रमित
Image
जो लोग अपने परिवार से प्रेम नहीं कर सकते, वे भगवान की भक्ति भी नहीं कर पाते हैं
रामगंज में 65 साल की महिला ने तोड़ा दम, उधर नाहरगढ़ मोड़ के क्वारैंटाइन युवक की लापरवाही से 12 और लोगों में फैला संक्रमण
अल जजीरा ने लिखा- शहर वीरान हो गए, डॉन ने लिखा- मोदी की अपील ने सड़कों से भीड़ गायब कर दी
5 साल बाद 5 अप्रैल को देश में सबसे कम टीवी देखा गया, 3 अप्रैल को 1 मिनट में एक अरब लोगों ने देखा मोदी का वीडियो संदेश