आनंद महिंद्रा 1 अप्रैल 2020 को एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे, पवन गोयनका एमडी-सीईओ होंगे

1.48 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की लीडरशिप में अगले साल बड़े बदलाव होंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा (64) एक अप्रैल 2020 से नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे। यानी बोर्ड के कामकाज की बजाय मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे। कंपनी की गवर्नेंस, नॉमिनेशन एंड रिम्युनरेशन कमेटी (जीएनआरसी) की सिफारिशों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को इस बदलाव की मंजूरी दी। बोर्ड ने दूसरे बदलाव भी किए हैं। कंपनी के एमडी पवन कुमार गोयनका का पद 1 अप्रैल से एमडी-सीईओ होगा। उनका कार्यकाल 11 नवंबर 2020 तक है। इसके बाद 12 नवंबर से 1 अप्रैल 2021 तक के लिए फिर से नियुक्ति होगी। गोयनका मध्य प्रदेश के हरपालपुर में पले-बढ़े हैं। कंपनी ने बताया कि अगले 15 महीने में कई अधिकारी रिटायर होंगे। इसलिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्ट्रक्चरिंग की गई है।


अनीष शाह 2 अप्रैल 2021 को एमडी-सीईओ नियुक्त होंगे


ग्रुप प्रेसिडेंट (स्ट्रैटजी) अनीष शाह 1 अप्रैल 2020 से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) का पद संभालेंगे। इसके एक साल बाद 2 अप्रैल 2021 को एमडी और सीईओ बन जाएंगे। इस पद पर उनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक होगा। मौजूदा सीएफओ वी एस पार्थसारथी 1 अप्रैल को पद छोड़ देंगे। वे मोबिलिटी सर्विसेज सेक्टर को हेड करेंगे। आफ्टर मार्केट, महिंद्रा लॉजिस्टिक और ऑटो मोबिलिटी सर्विसेज को मिलाकर मोबिलिटी सर्विसेज सेक्टर बनाया जा रहा है।


अन्य बदलाव



  • राजेश जेजुरिकर (प्रेसिडेंट- फार्म इक्विपमेंट सेक्टर) 1 अप्रैल से अतिरिक्त निदेशक बनेंगे। नियुक्ति के बाद कंपनी की अगली एजीएम तक अतिरिक्त निदेशक रहेंगे।

  • सी पी गुरनानी महिंद्रा एंड महिंद्रा के बोर्ड में बतौर नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शामिल होंगे। 

  • राजीव दुबे, ग्रुप प्रेसिडेंट (एचआर एंड कॉर्पोरेट सर्विसेज) और सीईओ (आफ्टर-मार्केट सेकटर) 1 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद सलाहकार की भूमिका में जुड़े रहेंगे।

  • रुजबेह ईरानी ग्रुप (एचआर एंड कम्युनिकेशंस) के हेड बनेंगे। 


गुड गवर्नेंस के लिए प्रतिबद्ध: आनंद महिंद्रा


आनंद महिंद्रा ने कहा है कि लीडरशिप बदलाव की योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इससे गुड गवर्नेंस के लिए हमारी प्रतिबद्धता पता चलती है। मैं बोर्ड और नॉमिनेशन कमेटी का आभारी हूं, जिन्होंने एक साल तक कड़ी मेहनत कर योजना तैयार की। महिंद्रा ने ट्विटर पर यह बात शेयर की। वे ट्विटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय बिजनेसमैन हैं, अक्सर रोचक और प्रेरणादायक कंटेंट शेयर करते रहते हैं। ट्विटर पर उनके 73.72 लाख फॉलोअर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक आनंद महिंद्रा की नेटवर्थ 11,300 करोड़ रुपए है।


Popular posts
राजस्थान में 5 लोगों ने 198 को बनाया मरीज; रामगंज में एक शख्स की लापरवाही से 126 बीमार, भीलवाड़ा में एक डॉक्टर से 27 लोग हुए संक्रमित
Image
जो लोग अपने परिवार से प्रेम नहीं कर सकते, वे भगवान की भक्ति भी नहीं कर पाते हैं
रामगंज में 65 साल की महिला ने तोड़ा दम, उधर नाहरगढ़ मोड़ के क्वारैंटाइन युवक की लापरवाही से 12 और लोगों में फैला संक्रमण
अल जजीरा ने लिखा- शहर वीरान हो गए, डॉन ने लिखा- मोदी की अपील ने सड़कों से भीड़ गायब कर दी
5 साल बाद 5 अप्रैल को देश में सबसे कम टीवी देखा गया, 3 अप्रैल को 1 मिनट में एक अरब लोगों ने देखा मोदी का वीडियो संदेश